Kanpur Encounter: कहां है Gangster Vikas Dubey, बहू समेत अबतक 4 आरोपी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2020-07-07 2

Kanpur Police have arrested absconding criminal Vikas Dubey's daughter-in-law, neighbour and maid for being an accomplice to Dubey during Friday night's encounter. The three have been identified as Shama, Suresh Verma and Rekha respectively.Watch video,

कानपुर के चौबेपुर स्थित बिकरु गांव में बीते 3 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोप में फरार अपराधी विकास दुबे को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है. हालांकि विकास दुबे और उसके गैंग के द्वारा 8 पुलिस वालों की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए तीन लोगों में विकास दुबे की बहू क्षमा दुबे, सुरेश वर्मा और रेखा अग्निहोत्री शामिल है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

#KanpurEncounterCase #DineshMishra #VikasDubey